Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2026 06:06 PM

पार्वती वैली में पुलिस थाना मणिकर्ण के तहत भुर्जी नामक स्थान पर पंजाब के एक व्यक्ति की ठंड में अकड़ने के कारण मौत हो गई।
भुंतर (सोनू): पार्वती वैली में पुलिस थाना मणिकर्ण के तहत भुर्जी नामक स्थान पर पंजाब के एक व्यक्ति की ठंड में अकड़ने के कारण मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की मौत की सूचना दी थी, जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। यह व्यक्ति पिछले करीब 40 साल से पुलगा गांव के समीप भुर्जी में टैंट में रह रहा था। मौत के पीछे ठंड से व्यक्ति का अकड़ना कारण माना जा रहा है। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (65) पुत्र भगवान दास निवासी मकान नंबर 7 करतारपुर जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू मदन लाल ने कहा कि पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।