Edited By Kuldeep, Updated: 16 Oct, 2023 09:57 PM

भरमौर के संचूई गांव में घर की खुदाई करते समय एक पुरानी पत्थर की मूर्ति निकली है। जानकारी अनुसार पेशे से अध्यापक कृष्ण पखरेटिया अपने घर के लिए खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान एक पत्थर की मूर्ति निकली।
भरमौर (उत्तम): भरमौर के संचूई गांव में घर की खुदाई करते समय एक पुरानी पत्थर की मूर्ति निकली है। जानकारी अनुसार पेशे से अध्यापक कृष्ण पखरेटिया अपने घर के लिए खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान एक पत्थर की मूर्ति निकली। हालांकि यह मूर्ति कितनी पुरानी है इस विषय में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पुरातत्व विभाग ही इस बात का अनुमान लगा सकता है कि यह मूॢत किस चीज की है और कितनी पुरानी है और खुदाई के दौरान कैसे निकाली है। इससे पहले भी भरमौर में धातु की मूर्ति भी खुदाई के दौरान निकली थी। लिहाजा भरमौर में खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने से एक बार फिर यहां के इतिहास को खंगालने की जरूरत पड़ गई है। मर्तियां मिलने की सूचना मिलने के बाद पुरातत्व विभाग भी इसकी छानबीन व जानकारी जुटाने में पूरी तरह से जुट गया है। मूर्ति लगभग 2 फुट ऊंची व 1 फुट चौड़ी है। 80 किलो लगभग वजन की इस मूर्ति को उठा कर अपने नए मकान में सुरक्षित रख लिया है।