Edited By Vijay, Updated: 25 Aug, 2024 03:26 PM
भारत फाऊंडेशन फगवाड़ा, पंजाब द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अम्बेदकर पर आधारित 15वीं बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
चम्बा (रणवीर): भारत फाऊंडेशन फगवाड़ा, पंजाब द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अम्बेदकर पर आधारित 15वीं बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। चम्बा के मोहल्ला सुल्तानपुर स्थित अम्बेडकर भवन में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में चम्बा जिला के विभिन्न केंद्रों में लगभग 370 अभ्यर्थियों ने कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में छठी से बाहरवीं व वरिष्ठ वर्ग में बाहरवीं से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने बाबा साहिब डा. भीम राव अम्बेदकर की तस्वीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तदोपरांत परीक्षा का आयोजन किया गया। अम्बेदकर मिशन सोसायटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से अलग-अलग विषयों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अम्बेदकर मिशन सोसायटी चम्बा के सहयोग से इस वर्ष जिला चम्बा के चम्बा, तीसा, सलूणी, डल्हौजी, साहू और सिहुंता में आयोजन किया गया।
परीक्षा संचालकों के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50000, द्वितीय विजेता को 30000 व तृतीय विजेता को 10000 व दोनों वर्गों में 250-250 लोगों को 1000 रुपए प्रति छात्र पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके इलावा जिला स्तर पर प्रथम 5 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जिला चम्बा के विभिन्न केंद्रों पर योगेश्वर अहीर, जितेश्वर सूर्या, अविनाश पाल, अनूप राही, सुशील सूर्या, जोगिंदर सिंह, संजीव राही, जितेन्द्र कुमार, कार्तिक, जितेंद्र सूर्या, दीप राज, संदीप लाहौरी,चम्पा अहीर, अनिल अहीर इत्यादि द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here