Edited By prashant sharma, Updated: 14 Oct, 2021 12:20 PM

पदमश्री और अर्जुन अवार्ड से नवाजे गए कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर प्रो कबड्डी शुरु होने से पहले माता श्री नैना देवी के दरबार में नवरात्र पूजन के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा 23 अक्टूबर से चंडीगढ़ में उनकी टीम का कैंप शुरू हो रहा है
बिलासपुर (मुकेश गौतम) : पदमश्री और अर्जुन अवार्ड से नवाजे गए कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर प्रो कबड्डी शुरु होने से पहले माता श्री नैना देवी के दरबार में नवरात्र पूजन के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा 23 अक्टूबर से चंडीगढ़ में उनकी टीम का कैंप शुरू हो रहा है और इससे पहले में माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। कुछ युवा खिलाड़ी भी उनके साथ आए थे। अजय ठाकुर ने जहां पर माता श्री नैना देवी के दरबार में नवरात्रा पूजन किया, वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे माता का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं। जब भी कोई टूर्नामेंट शुरू होता है तो वह माता का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बार दबंग दिल्ली की तरफ से खेले जा रहे हैं और 3 साल के बाद उन्होंने अपनी टीम बदली है। उन्हें आशा है कि उनके फैंस उनका साथ उसी प्रकार देंगे जिस तरह पहले देते आ रहे हैं। वह कोशिश करेंगे कि वह अपनी टीम के लिए बढ़िया खेल का प्रदर्शन करें।