Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 04:12 PM
![bca bba exams will be held in april](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_11_288344127examinshimla-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के बीसीए व बीबीए कोर्सिज की परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू होंगी। इससे पहले इन कोर्सिज की कक्षाएं मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के बीसीए व बीबीए कोर्सिज की परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू होंगी। इससे पहले इन कोर्सिज की कक्षाएं मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी। उसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए समय मिलेगा। परीक्षाओं में बैठने के लिए बीसीए व बीबीए के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत हाजिरी लगाना अनिवार्य है। हाजिरी पूरी न होने पर संबंधित विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके दृष्टिगत शिमला के एवालॉज स्थित यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) के निदेशक डाॅ. दिनेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को तय नियमों के तहत 75 प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
18 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं
शीतकालीन अवकाश के बाद आगामी 18 फरवरी से यूसीबीएस सहित एचपीयू के विभिन्न शैक्षणिक विभागों व संंस्थानों में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में जिन विद्यार्थियों की हाजिरी कम है उन्हें नियमित कक्षाएं लगाते हुए अपनी हाजिरी नियमों के तहत पूरी करनी होगी। यूसीबीएस ने आगामी शैक्षणिक सत्र के दृष्टिगत बीबीए व बीसीए कोर्सिज की कक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। डाॅ. दिनेश कुमार ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत हाजिरी नहीं होगी, उनके रोल नंबर जारी नहीं होंगे, ऐसे में विद्यार्थी समय पर कक्षाएं लगाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here