Edited By Kuldeep, Updated: 10 Aug, 2024 09:08 PM
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बागबानियां में वीरवार रात को चोरों द्वारा 2 एटीएम मशीनों तोड़कर करीब 18-19 लाख रुपए का कैश चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीबीएन (शेर सिंह): औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बागबानियां में वीरवार रात को चोरों द्वारा 2 एटीएम मशीनों तोड़कर करीब 18-19 लाख रुपए का कैश चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पंजाब के नवांशहर के पास से पकड़ा। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी एटीएम चोरी की वारदात में शामिल थे और पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गौर रहे कि वीरवार रात को चोरों ने बागबानियां में स्थापित दो एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर कैश चोरी कर लिया था।
चोरों ने पास में ही स्थित होटल में खड़ी एक गाड़ी को चुराकर एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद उक्त गाड़ी को पंजाब बार्डर पर छोड़कर किसी दूसरे वाहन में फरार हो गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को ही इस गाड़ी को बरामद कर लिया था। करीब 4 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिन्होंने पहचान छिपाने के लिए मुहं पर कपड़ा बांधा था, लेकिन पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई और इस गिरोह के 2 सदस्य तो पुलिस गिरफ्त में आ गए। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके रिकवरी भी की जाएगी।