भटिंडा के युवक ने दी कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी, अभिनेत्री ने दर्ज कराया प्रकरण

Edited By prashant sharma, Updated: 30 Nov, 2021 11:29 AM

bathinda s youth threatened to kill kangana ranaut actress filed a case

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भटिंडा के एक युवक के खिलाफ कुल्लू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कंगना ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि भटिंडा निवासी मनप्रीत सिंह ने 26 नवंबर 2021 को अपने फेसबुक अकाउट से एक

शिमला : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भटिंडा के एक युवक के खिलाफ कुल्लू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कंगना ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि भटिंडा निवासी मनप्रीत सिंह ने 26 नवंबर 2021 को अपने फेसबुक अकाउट से एक पोस्ट शेयर करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद आईपीएस की धारा 295 ए, 505 2, 504, 506 व 509 में शिकायत दर्ज कराई है। 
PunjabKesari
कंगना ने एफआईआर की कॉपी के साथ पंजाब के स्वर्ण मंदिर की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। कंगना ने अपने इस नोट में लिखा, ‘मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है। देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं। मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है।‘

PunjabKesari

कंगना ने आगे लिखा, ‘मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती। देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो। लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है, सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबासाहेब अम्बेडकर के संविधान ने दिया है। मैंने किसी भी जाति, मजहब, या समूह के बारे में कभी कोई अपमानजनक या नफरत फैलाने वाली बात नहीं की है।‘

PunjabKesari

कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा, ‘मैं कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया जी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि आप भी एक महिला है, आपकी सास इंदिरा गांधी जी इसी आतंकवाद के खिलाफ अंतिम समय तक मजबूती से लड़ीं। कृपया पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी, विघटनकारी और देशविरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें। मैंने धमकी देने वालो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी। देश मेरे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पडे़ तो मुझे स्वीकार्य है, पर मैं ना डरी हूँ ना कभी डरूंगी, देश के हित में, गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी। पंजाब में चुनाव होने वाले है, इसके लिए कुछ लोग मेरी बात को संदर्भ के बिना प्रयोग कर रहे हैं , अगर मुझे भविष्य में कुछ भी होता है तो उसके लिए नफरत की राजनीति व बयानबाजी करने वाले ही पूरी तरह उत्तरदायी होगें। इनसे करबद्ध निवेदन है कि चुनाव जीतने की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी के प्रति नफरत ना फैलाए। जय हिंद, जय भारत। बता दें कि कगंना रनौत ने पहले किसान आंदोलन के आंदोलनकारियों को खालिस्तानी आतंकवादी कहा था। इसके बाद कंगना के खिलाफ दिल्ली की गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी ने एफआईआर भी दर्ज की थी। इसके अलावा मुंबई में भी कंगना के विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वैसे कंगना को पहले ही केंद्र सरकार से वाई कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!