Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jan, 2025 07:53 PM
बंजार उपमंडल के तांदी गांव में नववर्ष की शाम करीब साढे़ 3 बजे आग भड़क गई जिसने पूरे गांव में तांडव मचा दिया है। घटना में देवता शेषनाग के भंडार सहित 17 मकान और 6 गौशालाएं जल गईं। गांव के अन्य मकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची है।
बंजार (लक्ष्मण): बंजार उपमंडल के तांदी गांव में नववर्ष की शाम करीब साढे़ 3 बजे आग भड़क गई जिसने पूरे गांव में तांडव मचा दिया है। घटना में देवता शेषनाग के भंडार सहित 17 मकान और 6 गौशालाएं जल गईं। गांव के अन्य मकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची है। प्रशासनिक आकलन के अनुसार घटना में लगभग 10 करोड़ की संपत्ति काे नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार आग की घटना दलीप सिंह पुत्र हिमत राम की गौशाला (पड़ाछा) से शुरू हुई और देखते ही देखते एक मकान को चपेट में ले लिया जिसके बाद अन्य मकान चपेट में आ गए।
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन जब दमकल विभाग की टीम गांव तक पहुंची तब तक गांव के 17 मकानों व 6 गौशालाओं को आग अपनी चपेट में ले चुकी थी जिस पर काबू नहीं पाया जा सका। उधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, नायब तहसीलदार और पुलिस विभाग ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर राहत बचाव कार्य शुरू किया। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 15-15 हजार रुपए, कंबल, तिरपाल और अन्य जीवन उपयोगी वस्तुएं वितरित की गईं।
लोगों ने किया प्रयास, लेकिन सब बेकार
स्थानीय ग्रामीण हंसराज, रूप सिंह ,जसवंत सिंह, पिंकू, कमलेश, प्रकाश, कमल, काकू ,चंदन ,दुनीचंद, हेतराम ,मनदीप, पिंकू व सेवानिवृत्त सैनिक गिरधारी लाल आदि लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया।