Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2025 07:38 PM

कुल्लू जिला में पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने गश्त के दौरान डोभी-फोजल रोड पर एक युवक को 394 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
नग्गर (आचार्य): कुल्लू जिला में पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने गश्त के दौरान डोभी-फोजल रोड पर एक युवक को 394 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम झकड़ी गांव के पास नियमित गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब पुलिस ने शक के आधार पर उसकी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 394 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान रवि कुमार (31) पुत्र तारा चंद निवासी गांव बस्तौरी, डाकघर भेखली व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षकमदन लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पतलीकूहल में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी मदन लाल ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य संपर्कों को भी खंगाल रही है।