Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2025 08:27 PM

उपमंडल बंजार के गातीपाट में पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय एक व्यक्ति की सड़क निर्माण कार्य में लगी एलएनटी मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बजौरा (कृष्ण): उपमंडल बंजार के गातीपाट में पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय एक व्यक्ति की सड़क निर्माण कार्य में लगी एलएनटी मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के साथ सफर कर रहे वीर सिंह निवासी मझाण जिला कुल्लू ने बयान में कहा कि वह और उसका साथी यशपाल (27) पुत्र ठाकर दास निवासी खड़ंगचा जिला कुल्लू मझाण से खड़ंगचा आ रहे थे। जब कुछ देर रुकने के बाद वह गातीपाट के पास पहुंचे तो वहां एक एलएनटी मशीन काम में लगी थी।
इस दौरान यशपाल पहाड़ी से गिरकर मशीन की चेन के नीचे दब गया है। उसने आवाज देकर मशीन को रुकवाया। इसके बाद में यशपाल को मशीन के नीचे से निकालकर नगवाईं अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने एलएनटी चालक नेत्र सिंह निवासी तुंदला जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।