Edited By Vijay, Updated: 03 Dec, 2025 07:21 PM

जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में भुंतर पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब निवासी एक व्यक्ति को 7.63 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू (संजीव): जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में भुंतर पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब निवासी एक व्यक्ति को 7.63 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम लिंक रोड बड़ा भुंतर में गश्त पर थी। इसी दौरान शक के आधार पर जब एक व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह (39) पुत्र परम पाल सिंह के रूप में हुई है, जो गांव व डाकघर पिपली, तहसील व जिला फरीदकोट (पंजाब) का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। मामले में आगामी छानबीन जारी है।