Edited By Kuldeep, Updated: 03 Dec, 2025 01:49 PM

पुलिस थाना भुंतर के तहत कावा गांव में एक व्यक्ति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बजौरा (कृष्ण): पुलिस थाना भुंतर के तहत कावा गांव में एक व्यक्ति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद परिजन व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जाबे राम (47) पुत्र डोला राम निवासी कावा जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एएसपी संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि की है।