Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2024 01:06 PM
बंगाणा उपमंडल क्षेत्र के तेही गांव की होनहार बेटी अनु ठाकुर आईएनआई (इंस्टीट्यूट ऑफ़ नैशनल इम्पॉर्टन्स) में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में देश भर में 110वां स्थान प्राप्त किया है।
बंगाणा (शर्मा): बंगाणा उपमंडल क्षेत्र के तेही गांव की होनहार बेटी अनु ठाकुर आईएनआई (इंस्टीट्यूट ऑफ़ नैशनल इम्पॉर्टन्स) में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में देश भर में 110वां स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले नीट पीजी की परीक्षा में भी प्रदेश भर में दूसरा स्थान करने के उपरांत आईजीएमसी शिमला में रेडियोलोजी विभाग में प्रवेश प्राप्त किया है। अनु ठाकुर एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में और बाल विज्ञान प्रश्नोतरी में भी प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। अनु इलाके के बच्चों के लिए रोल आदर्श रही है। बंगाणा उपमंडल के साथ सटे तेही गांव की अनु मध्यम परिवार से संबंध रखती है, उसका लक्ष्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर आम जन मानस की सेवा करना है।