Edited By Jinesh Kumar, Updated: 30 Sep, 2020 10:09 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले मनाली में हथियार मिले हैं। पुलिस ने मनाली में एक कार को चेकिंग के लिए रोका। इस कार पर पायलट लिखा हुआ था। गाड़ी में पायलट लिखे होने की गाड़ी में सवार युवकों से वजह पूछी तो वे संतोष जनक जबाव न दे पाए। जब...
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले मनाली में हथियार मिले हैं। पुलिस ने मनाली में एक कार को चेकिंग के लिए रोका। इस कार पर पायलट लिखा हुआ था। गाड़ी में पायलट लिखे होने की गाड़ी में सवार युवकों से वजह पूछी तो वे संतोष जनक जबाव न दे पाए। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें तीन रिवाल्वर मिली। यह रिवाल्वर हरियाणा में बनी हैं। दो रिवाल्वर के लाइसेंस मिले लेकिन एक का लाइसेंस नहीं है। जिन रिवाल्वर के लाइसेंस हैं उन्हें भी राज्य से बाहर नहीं ले जा सकते। पुलिस ने इस प्रकरण में चार लोग गिरफ्तार किए हैं। पुलिस की चौकसी के कारण पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस पूरे मामले की बारिकी से छानबीन कर रही है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नंबर वाली इस गाड़ी में चालक संदीप सिंह के साथ बलजीत, सुभाष शर्मा, जरनैल सिंह सवार थे। यह सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।