Himachal: सिलेंडर धमाकों से दहला अर्की बाजार, जिंदा जला मासूम, कुछ लोग अब भी लापता

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Jan, 2026 08:32 AM

himachal arki market rocked by cylinder explosions innocent child burned alive

सोलन में जब पूरा शहर गहरी नींद में सोया था, तब अर्की बाज़ार की एक इमारत मौत के आगोश में समा गई। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाई गई एक छोटी सी 'अंगीठी' ने ऐसी तबाही मचाई कि देखते ही देखते हँसता-खेलता परिवार राख के ढेर में तब्दील हो गया।

सोलन (अर्की): सोलन के अर्की बाजार में जब पूरा शहर गहरी नींद में सोया था, तब अर्की बाज़ार की एक इमारत मौत के आगोश में समा गई। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाई गई एक छोटी सी 'अंगीठी' ने ऐसी तबाही मचाई कि देखते ही देखते हँसता-खेलता परिवार राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस भीषण अग्निकांड ने न केवल एक 8 वर्षीय मासूम की जान ले ली, बल्कि कई लोगों को मलबे के नीचे ज़िंदगी और मौत के बीच छोड़ दिया है।

तबाही का मंजर: जब एक-एक कर फटे सिलेंडर

यह हादसा देर रात उस समय हुआ जब नेपाली मूल का एक परिवार कड़ाके की सर्दी से राहत पाने के लिए जलती हुई अंगीठी कमरे के भीतर ले गया। माना जा रहा है कि अंगीठी की चिंगारी ने घर में रखे रसोई गैस सिलेंडरों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके इतने जोरदार थे कि पूरा इलाका थर्रा उठा। एक के बाद एक करीब 6 से 7 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ, जिसने आग को बेकाबू कर दिया और पूरी इमारत को आग के गोले में बदल दिया।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन: मलबे में दबीं जिंदगियां

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर डट गई हैं। राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) युद्ध स्तर पर जारी है।

हताहत: मलबे से एक सात साल के बच्चे का शव निकाला जा चुका है।

लापता: आशंका जताई जा रही है कि 7 से 8 लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।

चुनौती: रात के अंधेरे और आग की भीषण लपटों के बीच दमकलकर्मियों को राहत कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रशासन की सक्रियता और स्थानीय दहशत

देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुए इस धमाके ने अर्की बाज़ार के निवासियों को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोग भी राहत कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर स्थिति का जायजा ले रहा है और प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की है।

यह दुखद घटना याद दिलाती है कि सर्दियों में बंद कमरों के भीतर जलती हुई अंगीठी या हीटर का प्रयोग जानलेवा साबित हो सकता है, विशेषकर जहाँ ज्वलनशील पदार्थ मौजूद हों।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!