Edited By Kuldeep, Updated: 18 Feb, 2025 06:36 PM

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 15 फरवरी से शुरू हुई पांच दिवसीय 38वीं अस्मिता खेलो इंडिया तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के तलवारबाज दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
अम्ब (अश्विनी): उत्तराखंड के हल्द्वानी में 15 फरवरी से शुरू हुई पांच दिवसीय 38वीं अस्मिता खेलो इंडिया तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के तलवारबाज दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
दीपक कुमार ने कठिन मुकाबलों में बेहतरीन रणनीति और तकनीक का प्रदर्शन कर सैमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि कड़े मुकाबले में उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दीपक कुमार कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत फारियां के निवासी हैं और जैक-13 में बतौर लांस नायक कार्यरत हैं। इससे पहले दीपक ने जयपुर में आयोजित नैशनल संयुक्त खेल फाउंडेशन में तलवारबाजी में गोल्ड मैडल जीता है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर भी तलवारबाजी में भाग ले चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ के प्रदेशाध्यक्ष शादी गोस्वामी ने दीपक की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। संघ के प्रदेश महासचिव अतुल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के तलवारबाज हर वर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं और यह जीत प्रदेश में तलवारबाजी खेल को और अधिक बढ़ावा देने का काम करेगी। दीपक कुमार की इस सफलता पर उनके कोच और परिवार ने खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दीपक कुमार का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड हासिल हासिल करना है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।