Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jan, 2025 03:55 PM
अप्पर अन्दौरा में अम्ब पुलिस ने एक युवक को 3.06 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की बनती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अम्ब (अश्विनी): अप्पर अन्दौरा में अम्ब पुलिस ने एक युवक को 3.06 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की बनती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार देर सायं एसआई राहुल ऋषि की अगुवाई में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान स्वां नदी के नजदीक पड़ते अप्पर अन्दौरा में सड़क पर एक व्यक्ति पैदल आया जो सामने पुलिस पार्टी को देख कर एकदम पीछे मुड़कर भागने लगा और जेब में डाला हुआ एक लिफाफा नीचे फैंक दिया।
लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया और जब पुलिस ने फैंके हुए पॉलीथीन के लिफ़ाफ़े को उठाकर चैक किया तो पॉलीथीन के अंदर हैरोईन/चिट्टा पाया गया। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मादक द्रव्य सहित पकड़े गए आरोपी अनिल कुमार (34) निवासी वार्ड नम्बर- 6 देव नगर गगरेट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।