Edited By Kuldeep, Updated: 18 Mar, 2025 04:37 PM

नगर पंचायत अम्ब कार्यालय के समीप बने हुए बाबा मस्त समाधि मंदिर परिसर में एक वृद्ध साधु की बीमारी के कारण मौत हो गई। उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
अम्ब (अश्विनी): नगर पंचायत अम्ब कार्यालय के समीप बने हुए बाबा मस्त समाधि मंदिर परिसर में एक वृद्ध साधु की बीमारी के कारण मौत हो गई। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सूचना मिली कि मंदिर परिसर में रहे रहे साधु की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वृद्ध साधु कई वर्षों से मंदिर में सेवा करते थे। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। प्रारंभिक जांच में पाया है कि इनकी मृत्यु बीमारी के कारण हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता चल पाएगा। पुलिस शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।