Edited By Vijay, Updated: 09 Apr, 2020 07:34 PM
वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऊना जिला प्रशासन की पहल से न केवल जिला को लाभ मिला बल्कि ऊना ने जिला प्रशासन चम्बा की भी मदद की है। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए जिला में सबसे बड़े कर्मवीर युवा आईएएस अधिकारी एडीसी अरिंदम चौधरी बनकर उभरे हैं।
ऊना (सुरेंद्र): वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऊना जिला प्रशासन की पहल से न केवल जिला को लाभ मिला बल्कि ऊना ने जिला प्रशासन चम्बा की भी मदद की है। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए जिला में सबसे बड़े कर्मवीर युवा आईएएस अधिकारी एडीसी अरिंदम चौधरी बनकर उभरे हैं। एएसपी विनोद धीमान और जीएम डीआईसी अंशुल धीमान के साथ मिलकर युवा अधिकारियों की टीम ने जिला में ऐसी पीपीई किट्स तैयार की हैं जो कोरोना संक्रमित लोगों को सुरक्षित तरीके से रैस्क्यू करने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में बेहद कारगर सिद्ध हुई हैं।
एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने इन्हीं पीपीई किट्स के आधार पर कोविड-19 पुलिस योद्धाओं की 5 टीमें भी गठित की हैं। ये टीमें पीपीई किट्स के जरिए संक्रमित जमातियों को न केवल रैस्क्यू कर क्वारंटाइन सैंटरों तक पहुंचाती हैं बल्कि पॉजीटिव केस होने पर हाईटैक तरीके से इन्हें टांडा व बद्दी के अस्पतालों में भी पहुंचाती है। एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने सबसे पहले कदम उठाते हुए ऊना के ही कुछ उद्योगों को पीपीई किट्स तैयार करने के लिए राजी किया।
जीएम इंडस्ट्री के साथ मिलकर न केवल इन उद्योगों से खुद इन किट्स का डिजाइन तैयार किया बल्कि उनके मैटीरियल का चयन करते हुए बेहतर तरीके से ऐसी किट्स तैयार हुईं, जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सके। अब इन पीपीई किट्स के जरिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संभावित मरीजों के सैंपल ले रहे हैं बल्कि उनकी उपचार व्यवस्था भी कर रहे हैं। इसी प्रकार पुलिस के कर्मचारियों को भी ड्यूटी के दौरान संवेदनशील जगहों पर जाने के दौरान यह किट्स दी जा रही हैं।
एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद धीमान, डीएसपी अशोक वर्मा तथा उद्योग विभाग के जीएम अंशुल धीमान पर आधारित अधिकारियों की टीम न केवल क्वारंटाइन सैंटरों को चिन्हित कर वहां व्यवस्थाएं करने में जुटी है बल्कि यहां पर काम करने वाले सहयोगी स्टाफ को भी पीपीई किट्स व दूसरे उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ऊना में बेहतर कदम उठाए जाने के बाद चम्बा पुलिस ने भी ऊना जिला प्रशासन से इन पीपीई किट्स की मांग की और प्रशासन ने 60 पीपीई किट्स को मुहैया करवाया।
उद्योग विभाग के जीएम अंशुल धीमान ने माना कि एडीसी अरिंदम चौधरी और एएसपी विनोद धीमान ने काफी पीपीई किट्स तैयार करवाई हैं। उन्होंने उद्योगों को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि स्वयं उनके साथ मिलकर पीपीई किट्स तैयार करवाईं। इसी का नतीजा है कि जिला ऊना में एक हजार पीपीई किट्स तैयार की गई हैं जोकि एक रिकॉर्ड है।