Edited By Vijay, Updated: 22 Dec, 2024 07:13 PM
ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत नैहरियां निवासी अमरजीत सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। सिलीगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61वें स्थापना दिवस पर...
अम्ब (अश्विनी): ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत नैहरियां निवासी अमरजीत सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। सिलीगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61वें स्थापना दिवस पर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति पुलिस पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अमरजीत सिंह इस समय जम्मू-कश्मीर में एसएसबी में उप कमांडैंट के पद पर कार्यरत हैं।
अमरजीत सिंह ने वर्ष 1983 में बतौर सिपाही एसएसबी ज्वाइन की थी। अब वह अगस्त, 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं। अमरजीत एसएसबी की ओर से करवाई राष्ट्रीय एथलैटिक में बैस्ट एथलीट भी रह चुके हैं। उन्हें इससे पहले पुलिस पदक, डीजी एसएसबी, डीजी जम्मू-कश्मीर की ओर से भी डीजी डिस्क और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।
घर पर उनके पिता कृष्ण सिंह (सेवानिवृत्त एसएसबी अधिकारी), माता मेलां देवी और पत्नी तृप्ता देवी सहित बेटा तेजेंद्र सिंह और बेटी पूनम कुमारी खुश हैं। ग्राम पंचायत प्रधान नीलम कुमारी, उपप्रधान धर्मेन्द्र व वार्ड नम्बर-5 नैहरी खालसा के वार्ड सदस्य वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि एसएसबी के डिप्टी कमांडैंट अमरजीत सिंह को मिले इस सम्मान ने क्षेत्र काे गौरवान्वित किया है और यह भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here