Edited By Vijay, Updated: 07 Dec, 2025 05:33 PM

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा खराब हो गई है। यहां पर एक्यूआई का स्तर 290 तक पहुंचा गया है। यानि यहां की सांस लोगों के सेहत के लिए ठीक नहीं है।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा खराब हो गई है। यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 290 तक पहुंचा गया है। यानि यहां की सांस लोगों के सेहत के लिए ठीक नहीं है। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए एक्यूआई का यह स्तर ठीक नहीं है। बद्दी में गत 3 दिसम्बर से आबोहवा खराब हुई है, इससे पहले यहां पर आबोहवा सेटिस्फैक्टरी थी। बद्दी में एक्यूआई का स्तर 6 दिसम्बर को 233, 5 दिसम्बर को 242, 4 दिसम्बर को 224, 3 दिसम्बर को 223, 2 दिसम्बर को 185, 1 दिसम्बर को 189 तथा 30 नवम्बर को 183 रिकाॅर्ड किया गया था। बारिश न होने तथा पड़ोसी राज्यों में पराली के जलाने से यहां पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।
3 औद्योगिक क्षेत्रों की आबोहवा मोडरेट
इसके अलावा राज्य के 3 औद्योगिक क्षेत्रों की आबोहवा मोडरेट है। इसमें पांवटा साहिब, कालाअंब और बरोटीवाला शामिल है। यहां पर एक्यूआई का स्तर 100 से भी ऊपर रिकार्ड किया गया है। पांवटा साहिब में एक्यूआई 173 रिकाॅर्ड किया गया। इसी तरह एक्यूआई कालाअंब में 134 व बरोटीवाला में 108 रहा। वहीं 4 शहरों में एक्यूआई सैटिस्फैक्टरी रहा है। इसमें एक्यूआई धर्मशाला में 63, ऊना में 74, डम्टाल में 56 तथा नालागढ़ में 98 रहा।
4 शहरों की आबोहवा स्वास्थ्य के लिए अच्छी
हिमाचल के 4 शहरों की आबोहवा सेहत व स्वास्थ्य के लिए अच्छी है। इसमें पयर्टन स्थल शिमला व मनाली सहित सुंदरनगर व औद्योगिक क्षेत्र परवाणू शामिल है। इन शहरों में एक्यूआई का स्तर 50 से कम है। इसमें सबसे अच्छी आबोहवा मनाली में हैं। यहां पर एक्यूआई 36 रिकाॅर्ड किया गया है। इसी तरह एक्यूआई शिमला में 45, सुंदरनगर में 43 तथा परवाणू में 47 रिकार्ड किया गया।