Edited By Vijay, Updated: 06 Aug, 2024 06:20 PM
उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं को भरमौर से गौरीकुंड तक हवाई यात्रा के लिए 3895 रुपए एक तरफा किराया देना होगा।
भरमौर (उत्तम): उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं को भरमौर से गौरीकुंड तक हवाई यात्रा के लिए 3895 रुपए एक तरफा किराया देना होगा। इस तरह आने-जाने का कुल किराया 7790 रुपए प्रति यात्री होगा। जो पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है। श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट के सदस्य सचिव एव एडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने बताया कि इस बार भरमौर से गौरीकुंड तक की हवाई यात्रा के लिए दो हैली टैक्सी कंपनियों को हायर किया गया है। जो 22 अगस्त से 11 सितम्बर तक यात्रियों को हवाई सेवाएं देंगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान एक तरफा हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम विड तथा नेगोसिएशन के बाद 3895 रुपए किराया प्रति सवारी निर्धारित हुआ है। जो पिछले वर्ष की अपेक्षा छह सौ पांच रुपए कम है। इसके अतिरिक्त अगर चम्बा से कोई सीधी हवाई सेवा लेना चाहता है तो प्रति सवारी 25000 रुपए किराया निर्धारित हुआ है। जिसके लिए ऑन लाइन बुकिंग होगी। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा देने वाली कंपनियों के साथ तालमेल करते हुए 75 प्रतिशत ऑन लाइन बुकिंग होगी जबकि 25 प्रतिशत डेली कोटा के रूप में स्पॉट काउंटर बुकिंग होगी।
उन्होंने कहा कि पहले कंपनी की वैबसाइट पर एडवांस बुकिंग होती थी, लेकिन इस बार श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट ने कुछ बदलाव करते हुए अपनी ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट से ऑन लाइन बुकिंग करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए ऑपरेटर कंपनियों के साथ तालमेल बनाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here