Edited By Kuldeep, Updated: 19 Aug, 2022 06:14 PM

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्वारघाट से 7 किलोमीटर दूर बनेर में हरियाणा नंबर का अनियंत्रित हुआ बल्कर 4 मोटरसाइकिलों, एक पिकअप गाड़ी और एक ट्रक को टक्कर मारने के बाद सड़क के साथ लगती चारदीवारी तोड़ एक ढाबे में जा घुसा।
स्वारघाट (पवन): चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्वारघाट से 7 किलोमीटर दूर बनेर में हरियाणा नंबर का अनियंत्रित हुआ बल्कर 4 मोटरसाइकिलों, एक पिकअप गाड़ी और एक ट्रक को टक्कर मारने के बाद सड़क के साथ लगती चारदीवारी तोड़ एक ढाबे में जा घुसा। राख से लदा बल्कर बिलासपुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद चालक कई घंटे बल्कर में फंसा रहा, जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
जानकारी अनुसार बीती देर रात अनियंत्रित बल्कर ने पहले एक ट्रक, डाक पार्सल लेकर जा रही पिकअप और उसके बाद ढाबे के बाहर खड़ीं 4 बाइकों को चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हादसे में बल्कर चालक को भी मामूली चोटें पहुंची हैं। रात के समय एनएच पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बल्कर चालक ने हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया है। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया, जिसे सूचना मिलने पर स्वारघाट पुलिस ने खुलवाया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here