Edited By prashant sharma, Updated: 11 Sep, 2021 12:09 PM

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एडिशनल एसपी विजय कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के चलते पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की गई है। डीजीपी संजय कुंडू की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर एडिशनल एसपी की सभी शक्तियां छीनकर एसपी को दे दी गई हैं।
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एडिशनल एसपी विजय कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के चलते पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की गई है। डीजीपी संजय कुंडू की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर एडिशनल एसपी की सभी शक्तियां छीनकर एसपी को दे दी गई हैं। डीजीपी ने हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट 2007 के सेक्शन 63 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि एडिशनल एसपी की सभी सुपरवाइजरी ड्यूटियों को अब अपनी जिम्मेदारियों के अतिरिक्त एसपी हमीरपुर संभालेंगी। इसके साथ ही वह अगले आदेशों तक वह एडिशनल एसपी हमीरपुर तो रहेंगे, लेकिन उनके पास किसी भी तरह का सुपरवाइजरी कार्य नहीं रहेगा। डीजीपी ने यह कार्रवाई एडिशनल एसपी के खिलाफ चल रही दो विभागीय जांच के चलते की है। सूत्रों का कहना है कि विजय कुमार के खिलाफ सरकारी मुलाजिमों से बदसलूकी समेत अन्य आरोप लगे थे। इनके चलते एक विभागीय जांच आईजी दक्षिण रेंज शिमला हिमांशु मिश्र को दी गई है, जबकि दूसरी जांच मंडी रेंज के डीआईजी मधुसूदन कर रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ही एडिशनल एसपी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।