Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2023 10:52 PM
दुनिया की नंबर 2 पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का शुभारंभ प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने किया। 9 अप्रैल तक चलने वाले इस कप में मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल विशेष रूप...
पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने किया शुभारंभ
पपरोला (बीड़) (गौरव सूद): दुनिया की नंबर 2 पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का शुभारंभ प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने किया। 9 अप्रैल तक चलने वाले इस कप में मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल विशेष रूप में उपस्थित रहे। इससे पहले आरएस बाली ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन और पायलटों की सुरक्षा के लिए रखे गए हवन में पूर्णाहुति डाली। बाली ने कहा कि बीड़-बिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन इलाके, प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात है। बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए अपनी विशेषताओं के चलते दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ जगहों में आंकी जाती है। उन्होंने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को प्रतियोगिता के लिए बधाई दी और सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

एसोसिएशन को दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
आरएस बाली ने एसोसिएशन को बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए भी सभी मापदंड पूरे करने के प्रयास करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं और बीड़ में एयरो स्पोर्ट्स होस्टल का निर्माण भी पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 12 करोड़ से किया गया था ताकि क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिले। उन्होंने पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार पर्यटन विभाग के बजट में 10 गुना वृद्धि कर वार्षिक बजट को 50 करोड़ से साढ़े 500 करोड़ किया गया है। कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने का निर्णय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए व्यय होंगे 1311 करोड़
आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन सुविधाओं और गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रथम चरण में एडीबी के सहयोग से 1311 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं। इसमें वैलनैस सैंटर, पर्यटन के बड़े होटल का निर्माण, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फाऊंटेन, म्यूजिकल फाऊंटेन और वाटिकाओं का निर्माण किया जाएगा। 50 करोड़ से बनने वाले गोल्फ कोर्स के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त साहसिक खेलों व वाटर स्पोर्ट्स इत्यादि को बढ़ावा देने के अलावा जिले के शक्तिपीठों के लिए देवी धाम सर्किट योजना में शामिल किया जाएगा।
डेढ़ करोड़ से विकसित होगा खीर गंगा घाट
बाली ने कहा कि ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के साथ लगते खीर गंगा घाट को विकसित करने और मूलभूत सुविधाओं के सृजन के लिए पर्यटन विभाग की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए व्यय किए जाएंंगे। मुख्यमंत्री से वह स्वयं इस धनराशि को मंजूर करवाएंगे। इस अवसर पर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, रविंदर बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्र कटोच, मनोनीत पार्षद कृष्ण शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष सचिन शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, राजीव राणा, राजेश शर्मा, रमेश चड्ढा, अमन शर्मा, मिलाप राणा, राजेश राणा परिहार, शलभ अवस्थी, विकास राणा, एक्सियन एसके सूद, एक्सियन दिनेश कपूर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान, सीएमओ सुशील शर्मा, एसडीएम देवी चंद ठाकुर, डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल और एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
103 प्रतिभागियों ने भरी उड़ान
एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप 2023 कैटेगरी-2 में 142 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है। पहले दिन 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भारत सहित अमरीका, नेपाल, स्पेन और नीदरलैंड के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 95 पुरुष जिसमें 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी शामिल हैं, जबकि महिलाओं में 8 प्रतिभागी हैं, जिसमें 3 प्रतिभागी विदेशी हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के 10, नौसेना व वायु सेना से एक-एक तथा पैरामिलिटरी फोर्स के 5 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन बीड़ के कमल रहे प्रथम, महिला वर्ग में अलीशा रहीं आगे
एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के पहले दिन के परिणामों के अनुसार बीड़ के कमल कुमार 1 अंक लेकर प्रथम स्थान पर चल रहे हैं जबकि रणजीत सिंह और विशाल थापा 3 अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। साजिन और स्पेन के डेविड 5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। महिला प्रतिभागियों में अलीशा कटोच 157 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहीं जबकि विद्या राय 189 अंक लेकर द्वितीय व नितिशा सेठिया 450 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही हैं। प्रतियोगिता के मीट डायरैक्टर सुरेश ठाकुर ने बताया कि सभी टास्कों के पूरा होने के बाद ही अंतिम विजेता तय होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here