Hospital Staff पर नवजात को एक्सपायरी दवा देने का आरोप, पिता ने Social Media पर लगाई गुहार

Edited By Vijay, Updated: 18 Mar, 2020 10:15 AM

accused on hospital staff to giving expiry medicine to newborn

सिविल अस्पताल राजगढ़़ में जन्मे एक नवजात को अस्पताल से एक्सपायरी दवा देने के आरोप लगे हैं। इस दवा के सेवन के बाद पिछले 4 दिन से नवजात नहीं जागा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचयात बोहल टालिया निवासी दीपक व उसकी पत्नी विनय देवी ने अस्पताल के स्टाफ पर...

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): सिविल अस्पताल राजगढ़़ में जन्मे एक नवजात को अस्पताल से एक्सपायरी दवा देने के आरोप लगे हैं। इस दवा के सेवन के बाद पिछले 4 दिन से नवजात नहीं जागा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचयात बोहल टालिया निवासी दीपक व उसकी पत्नी विनय देवी ने अस्पताल के स्टाफ पर एक्सपायरी दवाई देने के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर दीपक का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने बताया कि 13 मार्च को वह प्रसव करवाने राजगढ़ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में सफल प्रसव हुआ। इस दौरान उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी हो गई। इस दौरान उन्हें राजगढ़ अस्पताल से दवाइयां दी गईं जो एक्सपायरी थीं।

दीपक ने बताया कि पिछले 4 दिन से उनका बच्चा लगातार सो रहा है। दूध पिलाने के लिए उसे बार-बार जगाना पड़ता है, साथ ही उसे दूध भी चम्मच से पिलाया जा रहा है। दीपक ने कहा कि यदि उसके बच्चे को कुछ होता है तो इसके लिए राजगढ़ अस्पताल का स्टाफ जिम्मेदार होगा। उन्होंने राजगढ़ अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दीपक ने फेसबुक के माध्यम से  सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले की पुलिस के पास पहुंचने की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!