Edited By Vijay, Updated: 01 Oct, 2019 08:30 PM
विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में इस वर्ष नवम्बर माह में एक्यूरेसी कप का आयोजन होगा। बिलिंग एडवैंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राज अबरोल व महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि एक बार फिर बिलिंग में रोमांच का दौर शुरू होगा।
पपरोला: विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में इस वर्ष नवम्बर माह में एक्यूरेसी कप का आयोजन होगा। बिलिंग एडवैंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राज अबरोल व महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि एक बार फिर बिलिंग में रोमांच का दौर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस एक्यूरेसी कप का आयोजन एसोसिएशन द्वारा 10 से 15 नवम्बर के मध्य करवाया जाएगा, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर को बुलाने के प्रयास किए जाएंगे।
राज अबरोल ने बताया कि संस्था को पर्यटन विभाग द्वारा बीते दिनों में एसोसिएशन की मान्यता दी है। उन्होंने बताया कि एक्यूरेसी कप को लेकर ऐरो स्पोर्ट्स से मान्यता मिलने के बाद प्र्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग द्वारा आगामी गतिविधियों पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया जाएगा।