Edited By Vijay, Updated: 08 Oct, 2024 12:31 PM
सोलन बाईपास पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन को तेज रफ्तारी और लापरवाही से चलाना बताया जा रहा है।
सोलन (नरेश पाल): सोलन बाईपास पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन को तेज रफ्तारी और लापरवाही से चलाना बताया जा रहा है। ताजा मामला आज सुबह का है जब परवाणू से सोलन के बीच दोहरी दीवाल के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराया।
गौर करने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां सड़क काफी चौड़ी है फिर भी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। आशंका जताई जा रही है कि या तो चालक को नींद आ गई थी या फिर वह अत्यधिक तेज गति में था, जिससे दुर्घटना पेश आई है।
इस दुर्घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि ट्रक की चपेट में कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं आया। अगर ऐसा होता तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। फिलहाल, ट्रक सड़क किनारे नाली में फंसा हुआ है और उसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सोलन बाईपास पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। यह क्षेत्र हाल ही के दिनों में दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here