Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2023 10:00 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला देहरा की विभिन्न इकाइयों ने देहरा में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शहीद भुवनेश डोगरा स्मारक के पास सीयू व एचपीयू प्रशासन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया।
देहरा (राजीव): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला देहरा की विभिन्न इकाइयों ने देहरा में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शहीद भुवनेश डोगरा स्मारक के पास सीयू व एचपीयू प्रशासन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। जिला संयोजक प्रशांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के छात्र एचपीयू प्रशासन के ढीले रवैये से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि रि-अपीयर व रि-इवैल्यूएशन के परिणाम घोषित किए बिना ही यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डेटशीट जारी कर परीक्षाएं लेने के फ रमान जारी कर दिए जाते हैं, लेकिन विद्यार्थी असमंजस में हैं कि किस वर्ष की परीक्षाएं दें। उन्होंने बताया कि मई में पेपर होते हैं और नवम्बर में रिजल्ट आता है तथा फेल विद्यार्थी नवम्बर में पुनर्मूल्यांकन का फार्म भरते हैं किंतु अप्रैल आ चुका है और अभी तक पुनर्मूल्यांकन का परिणाम नहीं आया है।
विभाग संयोजक ठाकुर दीक्षित धलारिया ने कहा कि ईआरपी सिस्टम में भारी कमियों की वजह से विद्यार्थी प्रभावित रहते हैं। उन्होंने कहा कि विश्विविद्यालय प्रशासन की लेटलतीफी से कई विद्यार्थी काॅलेज की पढ़ाई छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि न तो परीक्षाओं का परिणाम समय पर आता और न ही रि-अपीयर और रि-इवैल्यूएशन का परिणाम समय पर आता है, जिसके चलते विद्यार्थी तंग आकर काॅलेज छोड़ रहे हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थिति भी यही है। उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में भारी अनियमितताएं देखने को मिलती हैं और विद्यार्थी स्वयं को ठगा हुआ महसूस करता है। स्थायी परिसर का निर्माण लंबे समय से राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पहले विभिन्न परिणामों को जारी करे, तभी परीक्षाएं करवाई जाएं, साथ में ही ईआरपी सिस्टम में भी सुधार किया जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here