चौंतड़ा बाजार में वर्कशॉप में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Jan, 2022 11:57 AM

a fire broke out in the workshop in chauntara bazar loss of lakhs

उपमंडल जोगिंदर नगर के चौंतड़ा बाजार में देर रात मैकेनिक वर्कशॉप में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार करीब शनिवार सुबह 3 बजे गश्त कर रहे होमगार्ड के जवानों द्वारा दुकान के मालिक सुरेश को सूचित किया जाता है

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : उपमंडल जोगिंदर नगर के चौंतड़ा बाजार में देर रात मैकेनिक वर्कशॉप में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार करीब शनिवार सुबह 3 बजे गश्त कर रहे होमगार्ड के जवानों द्वारा दुकान के मालिक सुरेश को सूचित किया जाता है कि दुकान में आग लग गई है। आनन-फानन में सुरेश और कुछ लोग दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में भीषण आग लगी है। दुकान पहुंचने पर कड़ी मशक्कत के बाद गर्म शटर्स को लोगों द्वारा तोड़ा गया व पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया गया। तकरीबन 4 बजे दमकल विभाग की गाड़ियां भी वहां पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान के मालिक सुरेश ने बताया कि इस आगजनी में उनका तकरीबन 25 लाख का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे वेल्डिंग सेट, कंप्रेसर, स्पेयर पार्ट्स पूरी तरह से जल चुके हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में इस सप्ताह यह आग लगने की दूसरी घटना पेश आई है। इससे पहले रडा गांव में भी देर रात आग लगने का मामला सामने आया था जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए थे। वहीं मौके पर प्रशासन द्वारा सुरेश कुमार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रूपए की राशि दी गई व यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया। वहीं अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!