Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2025 11:09 PM

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली आलमपुर उपतहसील के तहत आने वाली कूहन पंचायत में धीमान बस्ती में शाम करीब 6 बजे के आसपास एक गऊशाला आग लगने के कारण पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आलमपुर (विजय): जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली आलमपुर उपतहसील के तहत आने वाली कूहन पंचायत में धीमान बस्ती में शाम करीब 6 बजे के आसपास एक गऊशाला आग लगने के कारण पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार अशोक कुमार व मदन लाल पुत्र ज्योति प्रकाश निवासी कूहन की गऊशाला में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर सुजानपुर स्थित दमकल चौकी की टीम राकेश कुमार की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची व आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार आलमपुर राजीव कुमार शर्मा ने हलका पटवारी को मौके पर नुक्सान के आकलन के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही सहायता राशि दी जाएगी।