Edited By Jyoti M, Updated: 27 Dec, 2025 12:20 PM

नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर नस्वाल के पास शुक्रवार दोपहर बाद करीब 4 बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जानकारी के अनुसार चालक घुमारवीं की ओर जा रहा था।
भराड़ी, (राकेश): नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर नस्वाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जानकारी के अनुसार चालक घुमारवीं की ओर जा रहा था। नस्वाल के समीप अचानक बेसहारा पशु सड़क पर आ गया, जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे हाईवे से नीचे खेत में पहुंच गई।
हादसे में कार को नुक्सान पहुंचा है, जबकि चालक व अन्य बैठे लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद कर चालक व अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हाईवे पर आए दिन ऐसे हादसे बेसहारा पशुओं की वजह से देखने को मिलते हैं, जिनमें पशु तो कई बार वाहन चालक हादसों का शिकार हो जाते हैं।