Edited By Jyoti M, Updated: 26 Jan, 2025 10:32 AM
हरोली (ऊना) के कलेड़ा गांव में एक स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। यह घटना सुबह की है, जब जमा एक का छात्र रिदम शर्मा स्कूल जा रहा था। उसी समय एक काले रंग की बाइक पर सवार युवक ने उसका पीछा किया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।
हिमाचल डेस्क। हरोली (ऊना) के कलेड़ा गांव में एक स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। यह घटना सुबह की है, जब जमा एक का छात्र रिदम शर्मा स्कूल जा रहा था। उसी समय एक काले रंग की बाइक पर सवार युवक ने उसका पीछा किया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।
रिदम ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिया। उसने अपना स्कूल बैग सीने के आगे रख लिया, जिससे चाकू बैग में ही लग गया। हमलावर ने रिदम को गिराने के लिए पहले उसकी स्कूटी में टांग मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद उसने चाकू से वार किया और रिदम के सीने पर लात भी मारी।
गनीमत यह रही कि रिदम के पिता, कमल देव शर्मा, उसी समय वहां से गुजर रहे थे। उनकी बाइक की आवाज सुनते ही हमलावर डरकर धमकियां देता हुआ भाग गया। इसके बाद कमल देव ने तुरंत हरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली, मोहन रावत, ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी।
रिदम की समझदारी और स्कूल बैग ने उसकी जान बचा ली। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।