Himachal: राजस्व विभाग में 61 नायब तहसीलदारों के तबादले, अधिसूचना जारी

Edited By Vijay, Updated: 13 Aug, 2024 04:43 PM

61 naib tehsildars transferred in revenue department notification issued

हिमाचल प्रदेश में राजस्व विभाग में तबादलों का क्रम जारी है। इस कड़ी में तहसीलदारों के तबादलों के अगले दिन मंगलवार को सरकार ने राजस्व विभाग में 61 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में राजस्व विभाग में तबादलों का क्रम जारी है। इस कड़ी में तहसीलदारों के तबादलों के अगले दिन मंगलवार को सरकार ने राजस्व विभाग में 61 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत मदन लान को ऊना से फतेहपुर भेजा गया है। इसी तरह तेंजिन डोलमा को डीसी शिमला से कुमारसैन तथा सुशांत ठाकुर को कुमारसैन से उपायुक्त कार्यालय शिमला लगाया गया है। इसी तरह जितेंदर शर्मा को कांगड़ा से सब तहसील जोल ऊना, इक्वाल सिंह को ज्वालामुखी से सब तहसील मेहतपुर, किरण देवी को मैहतपुर बसदेहड़ा से तहसील ऑफिस ज्वालामुखी, अरविंद कुमार को धारवाला चम्बा से सब तहसील लागरू कांगड़ा, नीरज बाला को लागरू से तहसील ऑफिस खुंडियां कांगड़ा, आयुब मोहम्मद को नूरपुर से सब तहसील पुखरी चम्बा, विजय सिंह को पुखरी से थुरल कांगड़ा, राजेश कुमार को होली से नगरोटा, देवेंद्र कुमार को होली चम्बा, राकेश कुमार को भलेई से चामुंडा कांगड़ा, कंवर युद्ध अभय सिंह को सराहां से जुब्बल शिमला लगाया गया है।
PunjabKesari

राजन शर्मा को जसवां कोटला से दुलैहड़ ऊना, राजकुमार को दुलेहर से जसवां कोटला कांगड़ा, इंदिरा वर्मा को मूरंग से टिक्कर शिमला, प्रतीक ठाकुर को कोटखाई से शालाघाट सोलन, कलाम सिंह को शालाघाट से कोटखाई, प्रेम चंद को रोनहाट से कलबोग शिमला, मदन लाल को कलबोग से रोनाट सिरमौर, बलवंत सिंह पटियाल को कांगड़ा से जाहू हमीरपुर, कृष्ण लाल को धुंधन से पंजेरा सोलन, परवेश कुमारी को देहरा से हरोली ऊना, कांशी राम को छतरी से आनी कुल्लू, टेक चंद को आनी से निहरी मंडी, महेश चंद को निहरी से छत्री मंडी, संजीव कुमार को संधोल से रिवालसर, इंद्र कुमार को जुन्गा से माजरा सिरमौर, रविंद्र सिंह माजरा से दाड़लाघाट, ललित कुमार को दाड़लाघाट से कुनिहार, राजेंद्र सिंह को कुनिहार से जुन्गा, भीषम सिंह को सोलन से तहसील शिमला शहरी, अशोक कुमार शिमला शहरी से कसौली, खेम चंद को कसौली से कंडाघाट, चंद राम को कंडाघाट से शिमला ग्रामीण, जगदीश शर्मा को शिमला ग्रामीण से तहसील ऑफिस सोलन, रीतु शर्मा को शिमला से उप तहसील जलोग शिमला लगाया गया है। 
PunjabKesari

विजय कुमार को ईसपुर से जयसिंहपुर, शुभ कुमार को जयसिंहपुर से ईसपुर ऊना, राजीव कुमार को हमीरपुर से आलमपुर कांगड़ा, रमन कुमार को आलमपुर से एसएनटी सर्कल हमीरपुर-वन, सुरजीत सिंह को चम्बा से राजा का तालाब कांगड़ा, बलदेव राज को राजा का तालाब से तहसील ऑफिस चम्बा, गुरुमुख सिंह को सिंहुता से बैजनाथ कांगड़ा, रूप सिंह को बैजनाथ से धरवाल चम्बा, रोहित झारटा को सुलह से देहरा, प्रकाश चंद को धीरा से सुलह कांगड़ा, इंद्र पाल को सुंदरनगर से भुंतर कुल्लू, धर्मेंद्र शर्मा को कटुला से जरी कुल्लू, हेमराज शर्मा को जारी से कटुला मंडी, सुखदेव को थाची से श्री नयना देवी टैंपल ऑफिसर बिलासपुर, राजदीन को देहर जिला मंडी से उप तहसील ऑफिस बिलासपुर, प्यारे लाल को मंडलायुक्त कार्यालय मंडी सो उप तहसील भराड़ी बिलासपुर, कृष्ण चंंद को भराड़ी से देहर मंडी, पुष्पेंद्र सिंह नित्थर से एसएनटी सर्कल घुमारवीं बिलासपुर, इंद्रदेव को नालागढ़ से चिड़गांव, मोहन लाल को पूह से शिलाई, स्वतंत्र कुमार को घनेरी से चुराह चम्बा, गगन सिंह को चुराह से नूरपुर और दयानंद शर्मा को राजगढ़ से बदलकर रोहड़ू लगाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!