Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 07:59 PM
ऊना जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नुकेल कसने की मुहिम में डीसी जतिन लाल ने सोमवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।
टाहलीवाल (गौतम): ऊना जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नुकेल कसने की मुहिम में डीसी जतिन लाल ने सोमवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खनन नियमों और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन पाए जाने पर पांच खनन लीज को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया।
निलंबित खनन इकाइयों में लखविंदर सिंह यूनिट 3 गोंदपुर बुल्ला, लखविंदर सिंह यूनिट-1 पोलियां, महादेव स्टोन क्रशर नंगलखुर्द, एसएस स्टोन क्रशर हलेड़ा बिलना और बिल्डिंग स्ट्रेच क्रशिंग जोन पूबोवाल शामिल हैं। इस मौके पर डीसी ने कहा कि अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों और खनन नियमों और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।