हिमाचल में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 3207 नए संक्रमित मरीज

Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2022 10:36 PM

5 deaths due to corona in himachal 3207 new case

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से आज प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 3207 नए मामले सामने आए हैं। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें शिमला का 58 वर्षीय व्यक्ति, ऊना की 75 वर्षीय महिला, कांगड़ा की 105 वर्षीय...

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से आज प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 3207 नए मामले सामने आए हैं। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें शिमला का 58 वर्षीय व्यक्ति, ऊना की 75 वर्षीय महिला, कांगड़ा की 105 वर्षीय महिला, चम्बा की 65 वर्षीय महिला व चम्बा का ही 74 साल का व्यक्ति शामिल है। वहीं नए संक्रमितों में बिलासपुर के 183, चम्बा के 70, हमीरपुर के 230, कांगड़ा के 497, किन्नौर के 122, कुल्लू के 118, लाहौल-स्पीति के 2, मंडी के 361, शिमला के 421, सिरमौर के 300, सोलन के 645 व ऊना के 258 मामले शामिल हैं। एक दिन के अंदर 1861 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 252042 पहुंच गया है। वर्तमान में 14918 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 233188 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4205887 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 3952812 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3892 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 15127 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 11363 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 1033 की रिपोर्ट आना बाकी है।

पॉजिटिविटी दर 16 फीसदी, तीसरी लहर से निपटने के लिए 60 हजार किटें हो रहीं तैयार

वहीं स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 16 फीसदी है। यह दर दूसरे देशों से अभी कम है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार 60 हजार किटें तैयार कर रही है। संक्रमित लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा है। स्थिति सामान्य न हुई तो आने वाले समय में कुछ और बंदिशें लगेंगी। लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!