सुजानपुर में 44 लोग कांग्रेस में शामिल

Edited By prashant sharma, Updated: 07 Jul, 2020 03:10 PM

44 people join congress in sujanpur

विधानसभा चुनावों के बाद सुजानपुर में अपना वजूद व वर्चस्व कायम रखने के लिए कांग्रेस व बीजेपी नित नया शह और मात का खेल खेल रही है।

सुजानपुर : विधानसभा चुनावों के बाद सुजानपुर में अपना वजूद व वर्चस्व कायम रखने के लिए कांग्रेस व बीजेपी नित नया शह और मात का खेल खेल रही है। ताजा घटनाक्रम में विधायक राजेंद्र राणा ने 44 के करीब लोगों को कांग्रेस में शामिल किया है। इनमें से कुछ लोगों की घर वापसी हुई है, जबकि कुछ लोग बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। रोज चल रही इस सियासी उठा पटक में विधायक राजेंद्र राणा ने जहां एक ओर पंचायती राज चुनावों की अडवांस तैयारी शुरू करने का संकेत दिया है। वहीं वह लगातार सुजानपुर में अपनी जमीनी पकड़ व आधार को मजबूत करते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में 44 लोगों को कांग्रेस में शामिल करवाया गया है।

कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों में दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार, अभय कुमार, विक्रांत ठाकुर, रविंद्र शर्मा, मनीष ठाकुर, प्रदीप कुमार, सुमित वर्मा, कमल कांत, रोहित नरोतरा, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, मदन लाल, जोगिंदर सिंह, बिहारी लाल, गिरधारी लाल, पुरुषोत्तम चंद, विनोद कुमार, देश राज, अश्विनी कुमार, विक्कू कुमार, अतुल कुमार, मनोज कुमार, सौरभ कुमार, शिवान शर्मा, राहुल शर्मा, मुकेश कुमार, विनय कुमार, संजीव कुमार, प्रीतम चंद, मनजीत कुमार, सुनील कुमार, राजेश शर्मा, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, परविंदर कुमार, संजय कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, विपिन कुमार शामिल हुए। उधर कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने बताया कि राणा की सेवा साधना व आम आदमी की मदद करने की नीति से प्रभावित होकर वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि चंद रोज पहले  ग्राम पंचायत जोल के इसी मैदान में बीजेपी ने कुछ लोगों को बीजेपी में शामिल करवाकर विधायक राणा के आधार में सेंध लगाने का प्रयास किया था, लेकिन अब राणा ने ठीक इसी मैदान में पलटवार करते हुए सियासी बाजी पलट कर बीजेपी के होश फाख्ता किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!