Edited By Vijay, Updated: 29 Aug, 2024 01:19 PM
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए चिट्टे के साथ 4 युवकों काे दबोचने में सफलता हासिल की है।
कुल्लू (संजीव): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए चिट्टे के साथ 4 युवकों काे दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालाजी होटल के समीप सैनिक चौक में कमरा नंबर 204 में दबिश तो वहां पर 4 युवक मौजूद पाए गए। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया। वहीं आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान राहुल (32) पुत्र मदन लाल निवासी किरण कालोनी गुमटाला बाईपास नजदीक चर्च हाऊस नंबर 84 चक्की वाली गली तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब), विशाल (21) पुत्र डैनीयल निवासी फतहगढ़ चूड़िया रोड पिंड नगली डाकघर प्रीतनगर तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब), अमृतपाल सिंह (29) पुत्र रणजीत सिंह निवासी किरण कालोनी गुमटाला बाईपास रोड हाऊस नंबर 471 चक्की वाली गली तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब) और रवि (31) पुत्र सम्पूर्णू राम निवासी गांव भीयाचक डाकघर खरीहार तहसील व जिला कुल्लू के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार और ढाबे से अवैध शराब बरामद, 2 के खिलाफ मामला दर्ज
इसके अलावा पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में अवैध शराब भी बरामद की है तथा 2 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने आलू ग्राऊंड के पास गश्त के दौरान एक कार (एचपी 66-8433) को जांच के लिए रोका तो उसमें 110 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी रोशन लाल निवासी गांव जिंदौड़ के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में पुलिस चौकी मणिकरण की टीम ने टाहुक गांव में एक चाय/मोमो की दुकान की तलाशी के दौरान 5 लीटर अवैध बरामद की। इस मामले में एक महिला के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here