Edited By Vijay, Updated: 17 Feb, 2021 10:35 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का आना लगातार जारी है। बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना के 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में कांगड़ा के 9, शिमला व सोलन 6-6, बिलासपुर के 5, कुल्लू व ऊना के 4-4, हमीरपुर व मंडी का 1-1 मरीज शामिल...
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का आना लगातार जारी है। बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना के 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में कांगड़ा के 9, शिमला व सोलन 6-6, बिलासपुर के 5, कुल्लू व ऊना के 4-4, हमीरपुर व मंडी का 1-1 मरीज शामिल है। वहीं बुधवार को 50 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58,296 पहुंच गया है।
वर्तमान में 354 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है वहीं 56,948 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 10,32,535 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,73,971 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 7069 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 6778 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 268 की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में अभी तक 981 लोगों की मौत हो चुकी है।