Edited By Vijay, Updated: 19 Dec, 2024 08:58 PM
टाहलीवाल पुलिस थाने की टीम ने अवैध रूप से रेत व बजरी पंजाब ले जाने के चलते वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की।
टाहलीवाल (गौतम): टाहलीवाल पुलिस थाने की टीम ने अवैध रूप से रेत व बजरी पंजाब ले जाने के चलते वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की। टाहलीवाल पुलिस थाने के सब इंस्पैक्टर अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल हरदीप सिंह, अंकुश कुमार व सुरेश आधारित टीम ने बुधवार देर रात टाहलीवाल में 3 ट्रैक्टर ट्रालियों को स्वां नदी से रेत पंजाब ले जाने के चलते प्रति ट्रैक्टर ट्राली को 5000 रुपए का जुर्माना किया।
वीरवार को बाथू में एक बजरी से लोड टिप्पर को पंजाब की ओर जाने के दौरान पुलिस ने जब चालक से दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके चलते टिप्पर चालक से 15000 रुपए का जुर्माना वसूल किया। टाहलीवाल पुलिस थाने के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने मामले की पुष्टि की है।