हिमाचल में बर्फबारी से 276 सड़कें बंद, 172 ट्रांसफार्मर ठप्प होने से सैंकड़ों गांवों में ब्लैकआऊट

Edited By Vijay, Updated: 14 Jan, 2023 09:30 PM

276 roads and 172 transformers stalled due to snowfall in himachal

हिमाचल में बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में परेशानियां बढ़ गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 276 सड़कें बंद हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संपर्क कट गया है, ऐसे में लोगों को आने-जाने में...

शिमला (राजेश): हिमाचल में बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में परेशानियां बढ़ गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 276 सड़कें बंद हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संपर्क कट गया है, ऐसे में लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेशभर में 172 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद हैं। बिजली के ट्रांसफार्मर बंद होने के कारण प्रदेश के सैंकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर कुल्लू जिला में बंद हैं। कुल्लू में 126 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। इसके अलावा मंडी में 8, शिमला में 28 और चंबा जिला में 10 ट्रांसफार्मर बंद हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में बंद हैं। लाहौल-स्पीति में 177 सड़कें बंद हैं जबकि कुल्लू में 42, शिमला में 30, मंडी में 17, चंबा में 3, कांगड़ा में 2 और किन्नौर जिला में 5 सड़कें बंद हैं।  
PunjabKesari

इन जिलों में बर्फबारी दर्ज 
शुक्रवार रात को प्रदेश के 8 जिलों में बर्फबारी दर्ज की गई है। इनमें शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, मंडी, किन्नौर और चंबा जिला शामिल हैं। मौसम विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्बा जिला के किलाड़ में 6 इंच बर्फबारी हुई है। किन्नौर के कल्पा में 3 इंच, पूह में 1 इंच, सांगला और छितकुल में 2-2 इंच बर्फबारी हुई है। कुल्लू के रोहतांग में  30 इंच, जलोड़ी जोत में 19 इंच, अटल टनल में 12 इंच, मनाली में 9 और सोलंग में 7 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। लाहौल-स्पीति के सिस्सू में 6 और केलोंग में 1 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला के खड़ापत्थर में 6, खिड़की में 5, रिज पर 1 और कुफरी में 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। 
PunjabKesari

17 जनवरी तक साफ रहेगा मौसम 
प्रदेश मे रविवार से मौसम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 17 जनवरी तक अब मौसम साफ रहेगा। हालांकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में आगामी 3 दिनों तक कोहरे का अलर्ट हैं, ऐसे में विजिबिलिटी कम रहेगी। वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के आदेश हैं। कोहरे के कारण शीतलहर का प्रकोप भी प्रदेश में बढ़ जाएगा। वहीं 18 जनवरी के बाद प्रदेश में फिर से बारिश बर्फबारी के आसार हैं।

कहां कितना तापमान 

 जगह   न्यूनतम तापमान/डिग्री सैल्सियस
 शिमला  0.6
 मनाली  -0.2
 केलांग  -7.2 
 कल्पा  -2.6
 सोलन   4.7
 धर्मशाला  6.4 
 ऊना  5.5 
 हमीरपुर  5.3 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!