Edited By prashant sharma, Updated: 24 Apr, 2020 02:16 PM

लॉकडाउन के बीच बड़ा भंगाल के 25 लोगों को आज एचआरटीसी की बसों में उनके घर के लिए रवाना किया गया। एचआरटीसी की दो बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से इन्हें सुबह 7ः 30 बजे बीड़ से चंबा होली हो कर न्याग्रां भेजा गया है।
बीड़ : लॉकडाउन के बीच बड़ा भंगाल के 25 लोगों को आज एचआरटीसी की बसों में उनके घर के लिए रवाना किया गया। एचआरटीसी की दो बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से इन्हें सुबह 7ः 30 बजे बीड़ से चंबा होली हो कर न्याग्रां भेजा गया है। वहीं से ये कल दो दिन तक पैदल सफर कर अपने घर पहुंचेंगे। उप प्रधान परसराम ने बताया कि दो दिन पैदल रास्ता खतरनाक पथरीले रास्तों से होकर बड़ा भंगाल पहुंचना पड़ता है।
परसराम ने कहा कि पंचायत कि मांग को लेकर आज सरकार व प्रशासन द्वारा दो बसों में 25 बड़ा भंगाल निवासियों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए, एक बस में 12 दूसरी बस में 13 व्यक्तियों को बिठाया गया। कोरोना जैसी बीमारी के कारण लॉकडाउन के चलते बड़ा भंगाल निवासियों को परेशानी हुई, लेकिन सरकार व प्रशासन ने कर्फ्यू पास देकर बड़ा भंगाल निवासियों की समस्या का समाधान किया। बड़ा भंगाल में कुल 168 परिवार हैं, जिसकी जनसंख्या 630 के करीब है। बड़ा भंगाल निवासी साल में छह माह तक ही अपने घरों में वहां रह पाते हैं, उन्हें छह माह बर्फबारी के चलते बीड़ में काटने पड़ते हैं।