Edited By Vijay, Updated: 16 Jul, 2025 05:23 PM

मालरोड सोलन व आसपास के क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने खूब आतंक मचाया। 3 घंटे में ही इस कुत्ते ने 22 लोगों को काट खाया। सभी का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज किया गया।
सोलन (ब्यूरो): मालरोड सोलन व आसपास के क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने खूब आतंक मचाया। 3 घंटे में ही इस कुत्ते ने 22 लोगों को काट खाया। सभी का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज किया गया। कुछ लोगों को तो सोए हुए ही कुत्ते ने नाेच डाला। रात के बाद वह कुत्ता कहीं नजर नहीं आया और लोग अब भी इससे सहमे हुए हैं। नगर निगम के कर्मचारियाें इसे देखते हुए इस कुत्ते की तलाश शुरू कर दी है और एहतियातन अन्य कुत्तों का टीकाकरण किया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार शाम करीब 8 बजे के बाद क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक के बाद एक डॉग बाइट के मामले आने लगे। ये सभी मामले पुराने डीसी ऑफिस, मालरोड, आनंद बेकरी के आसपास के थे। यह सूचना अन्य लोगों तक पहुंची तो सभी दहशत में आ गए। करीब 11 बजे तक 22 लोग कुत्ते के काटने से अस्पताल पहुंच चुके थे। पागल कुत्ते ने धोबीघाट रोड की पार्किंग में सोए हुए एक युवक का पांव बुरी तरह नोच डाला।
जुलाई महीने में अब तक 174 डाॅग बाइट के मामले
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राकेश पंवार ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मंगलवार शाम करीब 8 बजे से 11 बजे तक 22 लोग कुत्तों के काटने पर पहुंचे, जिनका तुरंत इलाज किया गया। ये लोग आनंद बेकरी, पुराने उपायुक्त कार्यालय के आसपास एक ही कुत्ते द्वारा काटे गए थे। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जुलाई महीने में अब तक कुल 174 मामले कुत्ते के काटने के सामने आए हैं। इससे पहले जून महीने में 213 लोगों को कुत्तों ने अस्पताल पहुंचाया था।
शहर में चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान
22 लोगों को पागल कुत्ते द्वारा काटने का मामला सामने आने के बाद शहर में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। 20 कुत्तों का टीकाकरण मंगलवार को कर दिया गया था। अब टीमें शहर के विभिन्न हिस्सों में इस अभियान में जुटी हुए हैं और कुत्तों को पकड़कर टीकाकरण किया जा रहा है।