Edited By Vijay, Updated: 16 Feb, 2021 10:53 PM

हिमाचल में कोरोना के मंगलवार को 21 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में सिरमौर के 7, कांगड़ा के 5, सोलन के 3, कुल्लू, व ऊना के 2-2 और मंडी व शिमला के 1-1 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58,264 पहुंच गया है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना के मंगलवार को 21 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में सिरमौर के 7, कांगड़ा के 5, सोलन के 3, कुल्लू, व ऊना के 2-2 और मंडी व शिमला के 1-1 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58,263 पहुंच गया है। वर्तमान में 371 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 56,898 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 10,25,466 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 9,67,097 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 6129 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6005 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 107 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अभी तक 981 लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्रंट लाइन वर्कर्ज के बाद अब इन्हें लगेंगे कोरोना के टीके
हिमाचल में फ्रंट लाइन वर्कर्ज के बाद 50 साल से अधिक और बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना का अभी दूसरा चरण शुरू हुआ है। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को टीके लगाए गए हैं। वहीं वर्तमान में दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्ज कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगाने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो सके।