Edited By Vijay, Updated: 21 Feb, 2024 09:56 PM
नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत जाहू पुलिस ने 2 युवकों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 911.8 ग्राम चरस बरामद हुई है।
भोरंज/हमीरपुर (रवि/अजय): नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत जाहू पुलिस ने 2 युवकों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 911.8 ग्राम चरस बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे जाहू पुलिस ने चौक के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पैदल चल रहे 2 युवक रणजीत सिंह उर्फ रिंकू (34) पुत्र अमर सिंह निवासी मक्कड़ डाकघर करेर तहसील बड़सर और संदीप कुमार (27) पुत्र सुरेश कुमार निवासी मक्कड़ पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें 911.8 ग्राम चरस बरामद हुई।
सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक बस द्वारा देर शाम मंडी से जाहू पहुंचे थे और जाहू बस अड्डे पर उतरने के बाद पैदल ही सड़क से अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने की फिराक में थे परन्तु पुलिस द्वारा लगाए नाके के दौरान हिरासत में ले लिए गए। पुलिस ने इन दोनों युवकों को बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश जारी हुए हैं। एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। बता दें कि करीब 2 माह पूर्व भी जाहू पुलिस ने नाके के दौरान लगभग 6 किलोग्राम चरस बरामद की थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here