Edited By Vijay, Updated: 22 Jun, 2025 02:36 PM

सोलन जिले के कुनिहार स्थित एसवीएन स्कूल की दो होनहार छात्राओं यशिका जोशी और आस्था शर्मा ने प्रतिष्ठित नीट 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है।
अर्की (सुरेंद्र): सोलन जिले के कुनिहार स्थित एसवीएन स्कूल की दो होनहार छात्राओं यशिका जोशी और आस्था शर्मा ने प्रतिष्ठित नीट 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ दोनों छात्राओं ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपने भविष्य के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
दोनो छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, एसवीएन स्कूलके शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने उनके आत्मविश्वास को हमेशा बनाए रखा। विद्यालय के अध्यक्ष टीसी गर्ग ने दोनों छात्राओं की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा एसवी एन विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय को अपनी इन छात्राओं पर गर्व है।
इस अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दोनों छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य पद्मनाभन ने छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि हमने हमेशा बच्चों को सिर्फ अकादमिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने पर जाेर दिया है। यशिका और आस्था की सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। इस मौके पर रामेश्वर ठाकुर, गुरप्रीत बाजवा, राकेश ठाकुर, दीक्षा ठाकुर, दिशा भार्गव, बिमला, तोशिबा, किरण कंवर, हरीश, योगेश, रानी पंवर, बबिता, प्रतिभा व पूजा जोशी भी मौजूद रहीं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक