बागवानी क्षेत्र के विकास के साथ रोजगार सृजन और आर्थिक स्थिरता पर बल: जगत सिंह नेगी

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Aug, 2025 03:44 PM

emphasis on employment generation with development of horticulture sector

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को और अधिक विकसित कर रोज़गार सृजन और आर्थिक स्थिरता का प्रमुख स्तम्भ बनाने के लिए प्रयासरत है। जगत सिंह नेगी आज सोलन के परवाणू में हिमाचल प्रदेश बागवानी...

सोलन। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को और अधिक विकसित कर रोज़गार सृजन और आर्थिक स्थिरता का प्रमुख स्तम्भ बनाने के लिए प्रयासरत है। जगत सिंह नेगी आज सोलन के परवाणू में हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एच.पी.एम.सी.) संयंत्र का निरीक्षण कर रहे थे।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान उद्यम नवाचार केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। यह केन्द्र बागवानी उत्पाद के व्यापार और बागवानी क्षेत्र को प्रौद्योगिकी प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए डिजिटल एग्रीटैक सेवाएं सृजित की जा रही हैं। इस पर 05 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इसके अंतर्गत बागवानी प्रथाओं को बढ़ावा देने, उत्पादकता में सुधार, विपणन के लिए डिजिटल प्लेटफार्म और कृषि आय को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और डिजिटल उपकरणों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एच.पी. शिवा परियोजना के तहत वर्ष 2025-26 में 100 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है ताकि नई किस्म के फलों को तैयार कर बागवानों की आर्थिकी को और मज़बूत बनाया जा सके। बागवानी मंत्री ने कहा कि राज्य में उष्ण कटिबंधीय बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उष्ण कटिबंधीय फलों को उच्च घनत्व पौधरोपण के अंतर्गत लाया जा रहा है। इसके तहत 48 सिंचाई योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है, जिससे लगभग 05 हजार किसान परिवार लाभान्वित होंगे।

इस कार्य पर 200 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है। जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर एच.पी.एम.सी. के प्रसंस्करण संयंत्र में लगी मशीनरी, शीत भण्डारण केन्द्र, भण्डारण यार्ड इत्यादि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए। उन्होंने संतोष जताया कि एच.पी.एम.सी. प्लांट में फलों के जूस, स्वकैश, जैम, आचार व फ्रूट वाइन इत्यादि के उत्पादन में उच्च गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है।  

बागवानी मंत्री ने इससे पूर्व सोलन स्थित सेब मण्डी का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने सेब बिक्रेता तथा आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सेब सीजन के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया है। सरकार द्वारा बागवानों की सुविधा के लिए यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था की गई है, सेब को मण्डी तक समय पर पहुंचाने के लिए यातायात व्यवस्थाओं को बढ़ाया गया है तथा व्यापारियों के लिए सोलन व परवाणू सेब मण्डी में बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबंध पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त परवाणू प्रोटोकॉल शैफाली शर्मा, नायब तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, एच.पी.एम.सी. ए.टी.ओ. अंकिता सूद सहित प्लांट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!