Promotion : वन विभाग में 180 डिप्टी रेंजर बने रेंज फोरैस्ट ऑफिसर

Edited By Vijay, Updated: 24 Aug, 2023 07:31 PM

180 deputy rangers appointed as range forest officers in forest department

प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 180 डिप्टी रेंजर्ज को रेंज फोरैस्ट ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत किए गए डिप्टी रेंजर्ज में से 65 को वर्ष 2021 से, 59 को वर्ष 2022 से तथा 56 को इस वर्ष से पदोन्नति दी गई है।

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 180 डिप्टी रेंजर्ज को रेंज फोरैस्ट ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत किए गए डिप्टी रेंजर्ज में से 65 को वर्ष 2021 से, 59 को वर्ष 2022 से तथा 56 को इस वर्ष से पदोन्नति दी गई है। जिन डिप्टी रेंजर्ज को 3 अगस्त को हुई डीपीसी की बैठक में पदोन्नति दी गई है, उनमें मोहन सिंह, विरेंद्र कुमार, बेली राम, हेम राज, अतुल कुमार, मदन लाल, लेनिन शर्मा, प्रकाश चंद, राजेंद्र सिंह, जोग राज, रमेश चंद, वेद प्रकाश, हेम सिंह, हर्षवर्धन, प्रकाश चंद, भूपिन्द्र सिंह, माया दत्त, दिग्विजय सिंह, ब्रिजेश कुमार, भिंदर सिंह, जग्गू राम, राकेश, सुरेंद्र कुमार, चुनी लाल, जोगिंद्र सिंह, नरेश कुमार, कुलदीप कुमार, अमर सिंह, सुखराम, राजपाल, राजकुमार, हंसराज, रुमाल सिंह, जगदीश कुमार, राज कुमार, रंजीत सिंह, भोरू राम, नीरज गुप्ता, देसराज, किशोरी लाल, जन मोहम्मद, विनोद कुमार, जगजीत सिंह, विनय कुमार, प्रेमराज, राजेश बोध, पुरुषोत्तम सिंह, राजीव सूद, अरुण कुमार, बालकृष्ण, रणवीर सिंह, बलवंत सिंह, ओम प्रकाश, विजय कुमार व प्यारे लाल शामिल हैं।

इसके अलावा 31 अगस्त, 2021 से लाल चंद, ध्यान सिंह, राकेश कुमार, नगीन चंद, भीम सेन, सुनील कुमार, टेक सिंह, स्वर्ण सिंह, संजय कुमार, यू. राम, रवि चंद्र, सतपाल, राजिंद्र सिंह, आर. सिंह, नंद लाल, राजेश गुप्ता, मूरत सिंह, रेता राम, मनमोहन नेगी, मोहन लाल, जालम सिंह, विद्या सागर, सतीश कुमार, लोकिंद्र सिंह, टेक राम, राकेश कुमार, योगिंद्र सिंह, लाल सिंह, राज मल, जरनैल सिंह, मोहर सिंह, रोशन लाल, हरबंस सिंह, ज्ञान सिंह, कैलाश कुमार, बसुंदर लाल, राजेश पठानिया, प्रमोद कुमार, कुसुम पाल सिंह, योगेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, विरेंद्र सिंह, सागर चंद, कृष्ण सिंह, अनिल कुमार, खोम चंद, तारा दत्त, अभिनाश कुमार, भीम राज, संदीप कुमार, अजय कुमार, चमन सिंह, नरेंद्र कुमार, राज कुमार, हरनाम सिंह, दुनी चंद व रनवीर सिंह को तथा 17 नवम्बर, 2021 से बहादुर सिंह, माम राज, लेख राम, रमेश कुमार, नोया राम, जय सिंह, सुरेंद्र पाल तथा सतीश कुमार को पदोन्नति दी गई है। 

वहीं 59 डिप्टी रेंजर्ज को 31 अगस्त, 2022 से पदोन्नति दी गई है। इसमें लातु राम, राजेंद्र कुमार, भूपिंद्र पॉल, अश्विनी कुमार, ओम प्रकाश, लछी राम, मोहन सिंह, ललित कुमार, सुरेंद्र कुमार, बेलिंद्र सिंह, मोहिंद्र सिंह, सोलन लाल, उधम सिंह, प्रताप सिंह, गोवर्धन दास, विद्या चंद, भूमि सिंह, गणपत, विनय कुमार, रवि कुमार, गंभीर सिंह, वेद प्रकाश, रमेश कुमार, हरदयाल सिंह, राज कुमार, प्रेम सिंह, सूरत सिंह, कबीर चंद, अमिताभ भारद्वाज, राजिंद्र सिंह, पवन कुमार, प्रेम लाल, नोमेश्वर दत्त, मीना राम, जयपाल सिंह, नरेश कुमार, परमा नंद, रूप सिंह, प्रेम सिंह, मनी राम, सरण दास, रमेश चंद, पवन कुमार, तपिंद्र सिंह, चमन लाल, गुमान सिंह, नीमा छेरिंग, राजेश कुमार, जगदीश चंद, परमजीत सिंह, परमा नंद, रमेश, जयराम, बनारसी दास, चेत राम, अजय कुमार, कृष्ण चंद, भोला राम तथा तपिंद्र सिंह शामिल है। रेंज फोरैस्ट ऑफिसर के पद पर पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों को नियुक्ति आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!