Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Sep, 2017 01:08 PM
कोटखाई गैंगरेप एंड मर्डर मामले में आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। इससे गुड़िया केस ...
शिमलाः कोटखाई गैंगरेप एंड मर्डर मामले में आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। इससे गुड़िया केस को नया मोड़ मिल गया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने गुड़िया मामले में पूछताछ के लिए शिमला के पूर्व एसपी डी.डब्ल्यू. नेगी और कॉन्स्टेबल अनिल को दिल्ली बुलाया है। दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। सीबीआई आज दोपहर तक इन दोनों से पूछताछ करेगी। इससे पहले जांच को लेकर बुधवार बनाई गई एसआईटी में शामिल रहे एएसपी भजनदेव नेगी और डीएसपी रतन नेगी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था।
ये अधिकारी सीबीआई की गिरफ्त में
एसआईटी प्रमुख आई जैदी के अलावा डीएसपी मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, मोहन लाल, रंजीत सिंह, रफीक अली और सूरत सिंह को सीबीआई ने सूरज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी अधिकारी 7 दिन के सीबीआई रिमांड पर हैं। इन्हें सीबीआई दिल्ली ले गई है।