Edited By Punjab Kesari, Updated: 03 Jun, 2017 02:38 PM
श्रीराम लोक मंदिर के संचालक व चर्चित हाईप्रोफाइल बाबा अमरदेव सोलन में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो गए।
सोलन (चिनमय कौशल): श्रीराम लोक मंदिर के संचालक व चर्चित हाईप्रोफाइल बाबा अमरदेव सोलन में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो गए। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि जमानत रद्द होने से पहले ही बाबा के अधिवक्ता ने जमानत की अर्जी वापिस ले ली है। यही कारण है कि बाबा को पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण करना पड़ा। वहीं बाबा पर आरोप है कि उन्होंने महिला पर जानलेवा हमला किया था जिसमें महिला को गम्भीर चोटें आई थी। अब रविवार को उन्हें फिर से न्यायधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
बताया जाता है कि बाबा की गिरफ्तारी पर लोगों ने खुशी जताई है और उनका कहना है कि न्यायालय के इस आदेश से न्यायप्रक्रिया में लोगों का विश्वास और पक्का हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से जो घटना क्रम चल रहा था जिसमें प्रदेश सरकार बाबा को संरक्षण दे रही थी, उसी के चलते लोगों में असंतोष का भाव था।